नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके के पंजाबी बस्ती स्थित कपड़ों की दो दुकानों में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लोकल पुलिस व दमकल विभाग की चार गाडि़यों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8.55 बजे सूचना मिली कि नांगलोई स्थित दो कपड़ो की दुकान में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की एक-एक कर करीब चार गाडियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार कपड़े होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के वक्त दुकानें बंद थीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल नांगलोई थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।