मेट्रो के नीचे फंसा व्यक्ति, ब्लू लाइन सेवा हुई बाधित


नई दिल्ली। एक व्यक्ति के ट्रैक पर कूद जाने की वजह से बुधवार सुबह दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन काफी देर बाधित रही। गाजियाबाद के कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो जैसे ही तय निशान पर रुकने वाली थी, एक व्यक्ति ट्रैक पर कूद गया और मेट्रो तुरंत रोक दी गई, वह व्यक्ति महिला कोच और उसके पीछे वाले कोच के गैप में फंस गया था। उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऑफिस जाने वालों की भीड़ प्लैटफॉर्म पर मेट्रो का इंतजार कर रही थी और अचानक हुई इस घटना की वजह से उन्हें मेट्रो बोर्ड करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। उधर, डीएमआरसी का कहना है कि इस हादसे के चलते मेट्रो 7 मिनट के लिए बाधित हुई। हादसे के वक्त प्लैटफॉर्म पर मौजूद ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने बताया कि महिला बोगी के ठीक पीछे वाला कोच जहां लगता है, वहां वह व्यक्ति कूद गया था और अचानक मेट्रो को वहीं रोक दिया गया।


हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वह फिसल गया था। बहरहाल, डीएमआरसी की ओर से कोई बयान नहीं आया है जिससे यह पता चल सके कि वह व्यक्ति अचानक कूदा था, फिसलकर गिर गया था या पहले से ट्रैक पर मौजूद था। डीएमआरसी ने सेवा में बाधा को लेकर ट्वीट किया और लोगों को देरी की वजह बताई। लोगों ने बताआ कि इस घटना की वजह से ब्लू लाइन करीब 20 मिनट तक बाधित रही और द तर जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। हालांकि, डीएमआरसी का कहना है कि व्यक्ति को 7 मिनट में निकाल लिया गया था। सेवा बहाल कर दी गई है।